मुंबई, | बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने घोषणा की है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित व निर्देशित बहुप्रतीक्षित उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘टेनेट’ भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होगी। अभिनेत्री ने कहा, “भारत के सभी सिनेमाघरों में 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट की रिलीज की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। फिल्म में कुछ शानदार एक्शन सीक्वेंस, टर्न और ट्विस्ट हैं, जिसका आप केवल बड़े पर्दे पर ही आनंद ले सकते हैं।”
साइंस फिक्सन एक्शन फिल्म में इसमें जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, माइकल केन और केनेथ ब्रानघ जैसे सितारे हैं।