मुंबई। साल 2021 जल्द ही दस्तक देने वाला है। एक ओर जहां स्टार्स नए साल के सेलिब्रेशन में जुटे हुए हैं। वहीं बिग बॉस 8 के विनर और सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में काम कर चुके गौतम गुलाटी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल गौतम ब्रिटेन में हैं और उन्होंने खुद क्वारंटाइन कर लिया है।
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी गौतम गुलाटी ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने लेटे हुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘COVID-19
गौतम के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और स्टार्स उनके जल्द ठीक होने की कामनाएं कर रहे हैं और उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर, तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, रकुलप्रीत और वरुण धवन समेत कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।