मुंबई, | बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की 70वीं जयंती पर उनकी पत्नी नंदिता और बेटे ईशान ने एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल का नाम है ‘पूरी बातें’ और इसका उद्देश्य है दिवंगत अभिनेता के जीवन से जुड़ी अनदेखी, अनसुनी फेक्ट शेयर किया जा सके।
चैनल के पहले वीडियो में दिवंगत अभिनेता और उनके परिवार की अनदेखी तस्वीर दिखाई गई है।
सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्में करने से लेकर कॉमेडी फिल्मों के साथ दर्शकों को गुदगुदाने तक ओम पुरी ने कई बहुमुखी प्रोजेक्ट में काम किया था।
अभिनेता ने ‘आक्रोश’, ‘अर्धसत्य’, ‘धारावी’, ‘मिर्च मसाला’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’ और ‘मालामाल वीकली’ जैसे प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भी अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने रिचर्ड की 1982 की फिल्म ‘गांधी’ में कैमियो निभाया था। उनकी कुछ ब्रिटिश फिल्म ‘माई सन द फैनेटिक’, ‘ईस्ट इज ईस्ट’ और ‘द पैरोल ऑफिसर’ थीं।