मुंबई, | अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप होने का डर कभी नहीं सताया है, हालांकि लोगों को अकसर इसकी चिंता सताती रहती है। एली ने बताया, “मेरे दिल में कभी इस बात का डर नहीं रहा क्योंकि मेरे दिल को पता है कि मेरा जुनून क्या है, मेरी प्रतिभा क्या है और कला की दुनिया में मुझे क्या देना है और इसकी कोई सीमा नहीं है।”
अभिनेत्री का कहना है कि वह किसी प्रोजेक्ट को करने से तभी मना करती हैं, जब वह उनसे जुड़ाव महसूस नहीं करती हैं।
एली कहती हैं, “मैंने कई गानों को मना किया है क्योंकि मैं सिर्फ एक सिम्पल रूल का पालन करती हूं – अगर मेरे दिल में किसी चीज को लेकर उत्साह पैदा होता है, तो मैं उसे झट से कर लेती हूं और अगर ऐसा नहीं होता है, तो साफ है कि मैं उस गीत या प्रोजेक्ट के साथ न्याय नहीं कर पाउंगी, क्योंकि बेमन से आप किसी काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकते हैं और अगर मैं ऐसा करती भी हूं, तो यह फिल्मकारों के हित में नहीं होगा।”
एली पिछले साल आई फिल्म ‘मलंग’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, इस साल वह फिल्म ‘कोई जाने ना’ में आमिर खान के साथ डांस नंबर ‘हरफन मौला’ में भी नजर आईं।