मुंबई, | अभिनेता अजय देवगन ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ 15 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म फुटबॉल कोच और सन 1950 से 1963 में अपने निधन तक इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी से प्रेरित है।
अजय देवगन ने फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “‘मैदान’ साल 2021 के दशहरे पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी। हैशटैगमैदान2021।”
हालांकि अगले साल की शुरुआत में शूटिंग के शुरू होने से पहले ही फिल्म के कुछ हिस्से पहले लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में फिल्मा लिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग का 65 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया गया है और इसके फाइनल शेड्यूल को अप्रैल तक खत्म कर लिया जाएगा।
अमित रवींद्रनाथ शर्मा फिल्म के निर्देशक हैं, जिसमें प्रियमणि, गजराज रॉव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं।