MP कांग्रेस की बैठक में आज होंगे अहम फैसले, जिम्मेदारी न निभाने वालों के बारे में हो सकता है फैसला

MP कांग्रेस की बैठक में आज होंगे अहम फैसले, जिम्मेदारी न निभाने वालों के बारे में हो सकता है फैसला

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस सोमवार को अलग-अलग बैठक कर लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी। साथ ही, चुनाव प्रचार और अन्य जिम्मेदारियों पर लापरवाही बरतने वाले नेताओं और पदाधिकारियों पर भी एक्शन लिया जा सकता है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

दो दिन पहले दिल्ली में हुआ रिव्यू

दो दिन पहले दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की थी। इसमें हार के कारणों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दिल्ली में हुई बैठक में हुए फैसले के आधार पर आगामी रणनीति पर कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। पार्टी की आगामी कार्ययोजना पर अमल के लिए कहा जाएगा।

बैठक में पार्टी के काम को लेकर गंभीरता न बरतने वाले नेताओं को साइड लाइन किए जाने और नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने पर भी निर्णय हो सकता है। बताया जाता है कि बैठक में बाला बच्चन की अध्यक्षता में बनी नौ सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट भी पेश होगी इसमें चुनाव संबंधी गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाने टीम बनाई गई थी। कमेटी में बाला बच्चन के अलावा सोहन लाल बाल्मीकि, फूल सिंह बरैया, झूमा सोलंकी, नारायण, प्रदीप अहिरवार समेत नौ लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website