ग्वालियर। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी को पर्याप्त नहीं बताया है। पवैया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि मजहबी उन्माद का जहर खोलने वाले विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है। उनकी विधानसभा की सदस्यता खारिज की जाए और राष्ट्रद्रोह का अपराधी बनाया जाए। साथ ही मुनव्वर राणा जैसे लोगों का बहिष्कार किया जाए। वैश्विक कट्टरपंथ और आतंकवाद के हिमायतियों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
