श्योपुर। गोरस-आवदा रोड स्थित आवदा डैम के पास बोलेरो और डंपर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक नयागांव के रहने वाले आदिवासी समाज के लोग बोलेरो में सवार होकर माता के दर्शन करने के लिए ओछापुरा जा रहे थे। आवदा डैम के पास सामने से आ रही डंपर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे में यह हुए घायल
दुर्घटना में बोलेरो चालक 34 वर्षीय जीतू माली पुत्र गप्पूलाल माली निवासी नयागांव के अलावा सावित्रीबाई पत्नी रोशनलाल आदिवासी, सबीना बाई पत्नी हरिओम आदिवासी निवासी बादलदा, संगीता पुत्री सुरजा आदिवासी निवासी नयागांव, फूला बाई पत्नी गोबरीलाल आदिवासी निवासी नयागांव, जगदीश पुत्र कृष्णा आदिवासी निवासी नयागांव, दिनेश पुत्र जगदीश आदिवासी निवासी नयागांव, कौशल्या बाई पत्नी जगदीश आदिवासी निवासी नयागांव के अलावा अन्य लोग हैं। इसके अलावा दो लोगों की मौत हुई है, जिनके नाम की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।