भोपाल लोकसभा सीट पर 28 कैंडिडेट ने कुल 41 नॉमिनेशन जमा किए थे। शनिवार सुबह 11 बजे इनकी जांच की गई। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में हुई जांच में कांग्रेस की डमी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली जयश्री हरिकरण के 3 नॉमिनेशन निरस्त हो गए, जबकि निर्दलीय का नामांकन सही है। इसी तरह सोमश्री, प्रकाश और एके जीलानी के नामांकन भी निरस्त हो गए हैं।
नामांकन की जांच की प्रक्रिया एक घंटे में पूरी हो गई। अब 25 कैंडिडेट बचे हैं। 22 अप्रैल यानी सोमवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी।
जयश्री ने डमी के रूप में भरे थे नामांकन
भोपाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के अलावा डमी के रूप में जयश्री हरिकरण ने भी नामांकन भरा था। उनके 3 फॉर्म कैंसिल हो गए। उन्होंने एक नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी भरा है। ऐसे में नाम वापसी के दौरान उन्हें निर्दलीय भरा नामांकन वापस भी लेना पड़ेगा। जयश्री छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बैरसिया से कांग्रेस कैंडिडेट थीं। वे बीजेपी के विष्णु खत्री से हार गई थीं। संपत्ति के मामले में वे भी करोड़पति हैं।