एमपी पीएससी-2021 के टॉप-10 में 7 बेटियां

एमपी पीएससी-2021 के टॉप-10 में 7 बेटियां

इंदौर: एमपी पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी। अलग-अलग विभाग के चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही अनुपूरक सूची भी तैयार की गई है। ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इस बार भी 87% अभ्यर्थियों का ही परिणाम आया है। फाइनल नतीजों में टॉप-10 में से 7 लड़कियां हैं। 24 डिप्टी कलेक्टर में 12 बेटियों ने जगह बनाई है। रायसेन की अंकिता पाटकर 1575 में से 942 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं। उज्जैन की राजनंदनी ठाकुर और उनके भाई अर्जुन सिंह ठाकुर का एक साथ डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है।

इस नतीजे के साथ प्रदेश को 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित पदों पर 243 नए अफसर मिल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website