भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ निर्माण शुरू:320 भुई हर दिन 14 घंटे काम कर रहे

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ निर्माण शुरू:320 भुई हर दिन 14 घंटे काम कर रहे

पुरी: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ तैयार किए जा रहे हैं। 10 मई से 320 कारीगर दिन के 14 घंटे इन रथों को तैयार करने में लगे हुए हैं। रथ बनाने वाले इन कारीगरों को भुई कहा जाता है। रथ निर्माण की यह कार्यशाला जगन्नाथ मंदिर के मुख्य सिंह द्वार से महज 70-80 मीटर दूर है।उन्होंने आगे कहा कि हम उमस और 35 से 40 डिग्री की तपती धूप में हर दिन 12 से 14 घंटे काम कर रहे हैं। आलस्य न आए, हम बीमार न पड़ें, इसलिए सख्त दिनचर्या का पालन करते हैं।

रवि ने बताया कि उनका परिवार 4 पीढ़ी से रथ बना रहा है। इस वक्त उनका नौजवान बेटा भी रथ निर्माण में साथ है। फिलहाल रथ के पहिए, कलश बनकर तैयार हो चुके हैं और तोता, घोड़ा, सारथी, द्वारपाल, देवा-देवी की मूर्तियों पर रंग चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website