भोपाल, | मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर के बयान का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है और कहा है, “हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं।” मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं, इसीलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं। हां मैं गरीब हूं, इसीलिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं। गरीब हूं, इसीलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं, इसीलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं, प्रदेश को समझता हूं।”
दरअसल, सोशल मीडिया पर दिनेश गुर्जर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कमल नाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, जबकि शिवराज भूखे-नंगे परिवार से हैं।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता के बयान को प्रदेश के किसान और गरीब का अपमान करार दिया है।