फिरोजाबाद। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा है कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों की बोली लगती है। लव जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लव बहुत अच्छा शब्द है, लव प्रेम विवाह की परंपरा सृष्टि हुई तब से चली आ रही है। उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिहाद जुड़ने पर वह जहर हो जाता है।
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि लव जिहाद हिंदू की लड़कियों को गलत नामों से अपने चक्कर में फंसा कर उनसे आतंकी पैदा किए जाते हैं और उन्हें छोड़ दिया जाता है। जबकि प्रेम विवाह 99 प्रतिशत सफल होते हैं, लेकिन लव जिहाद 99 प्रतिशत असफल होते हैं। जबकि लव जिहाद का पैसा विदेशों से आता है। जहां कट्टर हिंदू की लड़की का रेट 11 लाख रुपए है। ब्राह्मण ठाकुर और ओबीसी के अलग-अलग रेट फिक्स है। साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि इसका संचालन मदरसों और मस्जिदों से होता है।