भोपाल, | मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है, मगर इसके लिए वॉलेंटियर की कमी की बात सामने आने पर राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलेंटियर बनने की इच्छा जताई है। गृहमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, “कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए मैं भी वॉलेंटियर बनने को तैयार हूं। इस बारे में आज ही डॉक्टर्स से बात करूंगा। यदि हम जैसे लोग आगे आएंगे तो दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे।”
ज्ञात हो कि राज्य में कोरोनाा वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल राजधानी में चल रहा है। वर्तमान में यह ट्रायल पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी इसकी तैयारी है। इसी बीच यह बात सामने आई कि ट्रायल के लिए वालेंटियर नहीं मिल रहे हैं।