नई दिल्ली। भारत ने 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर नेपाल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 41 एम्बुलेंस और छह स्कूल बसें दान की थीं। नेपाल ने भारत की इस दरियादिली और मदद पर खुशी जाहिर की है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वाहन 30 जिलों में काम करने वाले संगठनों को मुहैया कराये गए। भारत ने 1994 से करीब 823 एंबुलेंस उपहार में दिए हैं जिसमें गांधी जयंती पर दिए गए वाहन शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि हालांकि इस बार दूतावास ने तीन अलग अलग श्रेणी की एंबुलेंस उपहार में दी हैं जिसमें उन्नत जीवन रक्षक श्रेणी, मूल जीवन रक्षक और साझा जीवन रक्षक एंबुलेंस शामिल हैं। तीनों श्रेणी की एंबुलेंस का निर्माण नेपाल सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है। ये सुविधाएं वहां के 29 जिलों में काम कर रहे एनजीओ को मिली हैं। इन संगठनों ने मदद के लिए भारत के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। बता दें कि इससे पहले भारत ने इस साल 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेपाल के विभिन्न अस्पतालों और धर्मार्थ संगठनों को 30 एम्बुलेंस सहित 36 वाहन दान किए थे। इस अवसर पर यहां स्थित भारतीय दूतावास ने देशभर में फैले 51 पुस्तकालयों और शैक्षणिक संस्थानों को किताबें भी भेंट की थीं।