पूर्व विधायक ने २ साल में करोड़ों की मुरम बेच डाली

पूर्व विधायक ने २ साल में करोड़ों की मुरम बेच डाली

अवैध उत्खनन पर शासन प्रशासन की लापरवाही या मिलीभगत

खुजनेर/ राजगढ़: राज्य सरकार ने यूं तो अवैध उत्खनन रोकने के लिए कई घोषणाएं कर रखी हैं, साथ ही नियम भी बनाए हैं, लेकिन यह सारी कवायद निष्क्रिय साबित हो रही है 7 आए दिन अवैध उत्खनन के खुलासे हो रहे हैं 7 ताजा मामला राजगढ़ जिले की खुजनेर तहसील के चोंडापुरा गांव का है 7 यहां भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने भारी-भरकम मशीनों से अवैध उत्खनन कर पिछले २ वर्षों में, करोड़ों रुपयों की मुरम एवं गिट्टी – पत्थर बेच डाले 7 पूर्व विधायक ने पोकलेन मशीन से एक पूरी पहाड़ी खोद डाली 7 पहाड़ी की खुदाई के कारण वहां लगभग ३० फीट की गहरी खाई बन गई है जिससे नीचे गिर कर ग्रामीणों की गायों एवं भैंसों ने अपनी जान गवां दी 7ग्रामीणों को अपने पशुधन के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा 7 असल में जिस जगह (डूंगरी) खुदाई चल रही है वह क्षेत्र गांव की चरनोई भूमि है जहां पर पूरे गांव के पशु चरने के लिए आते हैं, इसी कारण बीते शुक्रवार को ग्रामीणों ने खनन स्थान पर पहुंचकर काम बंद करवा दिया तथा पूर्व विधायक को तलब किया 7 पूर्व भाजपा विधायक अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से कहा, कि यह जमीन उन्होंने सरकार से लीज पर ली है 7 सरकारी दस्तावेज मांगे जाने पर अमर सिंह कागजात नहीं दिखा सके 7 इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को पर यह कहकर भावनात्मक दबाव डालना चाहा, कि च्मैं तुम लोगों से अलग नहीं हूंज् 7 जब ग्रामीण किसी तरह नहीं माने तो पूर्व विधायक अपनी मशीन, डंपर और मजदूर सहित वहां से चले गए 7ग्रामीणों में इतना आक्रोश है, कि उन्होंने सरकारी आदेश के उल्लंघन की भी चेतावनी दे डाली है 7 उनका कहना है, कि अब यदि सरकार द्वारा लीज दे भी दी गई तो भी हम जमीन नहीं खोदने देंगे 7

ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है 7एक ग्रामीण ने कहा, कि जब भी कभी अधिकारियों से इस उत्खनन के विषय में बात करनी चाही तो अधिकारियों ने यह कह दिया, कि इस खदान की लीज दे दी गई है 7 इसीलिए यह खनन इतने दिनों तक चलता रहा 7गांव के सरपंच बाबूलाल का कहना है, कि उन्होंने कभी भी उक्त जमीन पर खुदाई की लिखित सहमति नहीं दी है, जबकि नियमानुसार, यदि सरकार किसी भूमि की लीज जारी करती है तो संबंधित सरपंच की लिखित सहमति होना भी आवश्यक है7
वहां २ साल से अवैध उत्खनन चल भी रहा था तो प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है 7 यदि ऐसा है तो जांच करवाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी 7

कलेक्टर,राजगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website