टीम एब्सल्यूट भोपाल अखिल भारतीय साहू समाज के आॅनलाईन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का -शुभारंभ हुआ। विवाह योग्य युवक-युवतियों ने वैबाकी से आॅनलाईन से अपने जीवनसाथी की पसंद के बारे में बताया। इस अवसर पर साहू समाज की वेबसाईट का शुभारंभ भी हुआ साथ ही जीवनसाथी 2020 की डिजीटल स्मारिका का विमोजन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया। देश के ही नहीं विदेशियों में शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के साधर्मी युवक-युवती प्रत्याश्ी अपने जीवनसाथी की तलाश कर सकेंगे साथ ही ऐसे आयोजन समाज के सभी लोगों को परस्पर एक दूसरे का सहयोग करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
आॅनलाईन परिचय देते हुये युवक-युवती प्रत्याशियों ने शिक्षित एवं सामन्जस्य के साथ परिवार को साथ लेकर चलने वाले जीवनसाथी के लिये महत्वता दी। मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने आॅनलाईन सम्मेलन शाामिल सभी युवक-युवती प्रत्याशियों को बधाई देते हुये कहा समाज धर्म में राजनीति नहीं आना चाहिये। राजनीति बांटती है, समाज में ऐसा कोई कार्य नहीं करें जो हमें बांट दे, समाज, सम्प्रदाय और जाति सभी के लिये है। सभी समाज और धर्म के व्यक्तियों को सभी का सम्मान करना चाहिये। आज सोशाल मीडिया के कारण परिवार के आंतरिक बंधन टूटते जा रहे हैं। जहां एक ओर इसकी अच्छाई है वहीं दूसरी ओर फेसबुक और वाट्सएप के बिना जानकारी की गई पोस्ट फेक न्यूज बन जाती है। आज बड़े परिवारों में एक चूल्हा जलता है वही परिवार की ताकत है हम सभी का प्रयास यही होना चाहिये कि धर्म समाज में राजनीति नहीं आने दें। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो अफसर की। समय के साथ समाज में बदलाव आना चाहिये संस्कृति और समाज समय के साथ नहीं चलते तो पीछे छूट जाते हैं।