जालंधर। जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू मंगलवार सुबह भयानक सड़क हादसे में घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार रिंकू सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। नवांशहर से 7 किलो मीटर आगे जाडला के पास पड़ते दौलतपुर चौक में 1 ट्राली और विधायक की गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिस कारण रिंकू की छाती पर चोट आई है।
विधायक रिंकू के साथ जालंधर के डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंब बंटी भी उनके साथ थे। वह बाल-बाल बच गए जबकि विधायक के गनमैन बिक्रमजीत कांस्टेबल और ड्राईवर विक्की यादव गंभीर घायल हो गए।