नई दिल्ली, | देश में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की शनिवार को शुरूआत होने पर केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ का नारा उछाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन को विकसित करने के महत्व को समझा और प्रारंभ से ही इस कार्य पर ध्यान दिया। जिसका परिणाम है कि आज दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन का निर्माण संभव हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि वैज्ञानिकों ने रात-दिन एक कर कोरोना के इलाज के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर देश और मानवता की अनुपम सेवा की है। देश को वैज्ञानिकों पर सदैव गर्व रहेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए आज पूरा विश्व भारत की ओर देखता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कोरोना संक्रमण के दौरान थाली-ताली बजाकर देश के नागरिकों ने अपना मनोबल बनाए रखा है। अब कोरोना की वैक्सीन विकसित किए जाने से भारत का विश्व में मान बढ़ा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के दूसरे चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रहेगा।