ओडिशा: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से 4 मजदूरों की मौत

ओडिशा: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से 4 मजदूरों की मौत

नेशनल डेस्क:  ओडिशा से बड़ी घटना सामने आई है। वहां के राउरकेला स्टील प्लांट में गैस का रिसाव होने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गैस लीक की चपेट में आने से 6 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है।  जानकारी के अनुसार जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अचानक से लीक होने लगी। इससे पहले कर्मचारी सतर्क होते तब तक गैस कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।  प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में मेंटेनेंस के काम में लगे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 

राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई। अभी तक गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पेला (59), अभिमन्यु साहू (33), रवींद्र साहू (59) और ब्रह्मानंद पांडा (51) के रूप में हुई है। राउरकेला स्टील प्लांट की जनसंपर्क अधिकारी अर्चना सत्पथी ने कहा कि ये चारों ठेके पर काम कर रहे थ। इस हादसे से कई अन्य श्रमिकों के प्रभावित होने की खबर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website