भदोही (उत्तर प्रदेश), | उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक खड़े ट्रक से जाकर एम्बुलेंस के टकराने से कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह का है। यह एम्बुलेंस पश्चिम बंगाल के आसनसोल से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के अपने रास्ते पर थी। इसमें एक डेड बॉडी को लेकर जाया जा रहा था।
सूत्रों ने कहा है कि एम्बुलेंस काफी तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही थी और कोहरे के चलते ड्राइवर को कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा था, नतीजतन वह सड़क के किनारे खड़े ट्रक को भी नहीं देख पाया और सीधे जाकर उससे भिड़ गया।
एंम्बुलेंस में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें खुद ड्राइवर भी शामिल है।