लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिये मंगलवार यानि 1 दिसम्बर को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी देश के दिग्गज उद्योगपतियों और बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों से मुलाकात करेंगे। जहां निवेशकों, बैंकर्स तथा उद्यमियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री राज्य में बड़ा पूंजी निवेश लाने और फिल्म सिटी परियोजना को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
जानकारी मुताबिक सीएम योगी आज शाम 5 बजे मुंबई के लिए रवाना होगें। फिल्म सिटी परियोजना को आगे बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री की अक्षय कुमार, बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी, सुभाष घई से बात और चर्चा होगी। फिल्म वालों से निवेश, प्रस्तावित फिल्म और फाइनेंस सिटी पर चर्चा होगी। बैंको से गंगा एक्सप्रेस-वे के लिये कर्ज की भी बात होगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक दो लाख करोड़ रूपये का निवेश हो चुका है तथा 48 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 156 परियोजनायें चालू हो गई हैं। राज्य में रिलायंस जिओ, वर्ल्ड ट्रेड सेंट, पतंजलि, वीवो मोबाइल, ओप्पो मोबाइल, अडानी, सैमसंग, सनवोडा इलेक्ट्रोनिक जैसी कंपनी आ चुकी हैं।