एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड ओवल में गुरुवार (17 दिसम्बर) से खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ये मैच भारत के लिए बेहद खास है और इस मैच में टीम हर हाल में जीत दर्ज कर बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत वापस लौट आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा के साथ ही विकेटकीपर के रूप में रिद्धिमान साहा को जगह दी गई है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने वाले रिषभ पंत को भी टीम में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों से निपटने के लिए रविचंद्रन अश्विन सहित उमेश यादव को टीम में मौका दिया है। इसी के साथ ही तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए दिखाई देंगे। बुमराह ने इससे पहले प्रैक्टिस मैच में अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई थी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।