लंदन, | सात बार के फार्मूला-1 विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन अब सर लुइस हेमिल्टन कहे जाएंगे। ब्रिटेन सरकार ने हेमिल्टन को नाइटहुड से सम्मानित करने का फैसला किया है। हेमिल्टन ने इस साल जर्मनी के दिग्गज फार्मूला वन चालक माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और शूमाकर के सर्वाधिक 91 रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
35 साल हेमिल्टन नाइटहुड को पाने वाले सबसे चौथे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को 29 साल की उम्र में और साइक्लिस्ट ब्रेडली विगिंस तथा क्रिस हॉय को 32 साल की उम्र में यह सम्मान मिल चुका है।
हेमिल्टन इस सम्मान को पाने वाले चौथे फॉर्मूला वन चालक हैं। उनसे पहले जैक ब्राहम (1978), स्टर्लिग मोस (2000) तथा जैकी स्टीवर्ट (2001) को नाइटहुड सम्मान मिल चुका है।
हालांकि हेमिल्टन नाइटहुड सम्मान पाने वाले पहले ऐसे एथलीट होंगे, जो अभी भी फॉर्मूला वन ड्राइवर के रूप में एक्टीव हैं।
फॉर्मूला वन में हेमिल्टन एकमात्र अश्वेत चालक हैं। वह फॉर्मूला वन में अधिक विविधता का आह्वान कर चुके हैं।