बैंकॉक, | भारत के समीर वर्मा ने यहां जारी टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एचएस प्रणॉय को हालांकि हार मिली है। सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
समीर ने अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में 39 मिनट में डेनमार्क के रेसमस गेमको को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। भारतीय खिलाड़ी ने गेमको 21-12, 21-9 से मात दी।
समीर ने अपना पहला गेम केवल 20 मिनट में ही जीत लिया जबकि दूसरे गेम को उन्होंने करीब इतने ही समय में अपने नाम किया।
क्वार्टर फाइनल में अब समीर का सामना दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंद्रेस एंटोनसन से होगा।
समीर ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जी जिया को 18-21, 27-25, 21-19 से हराया था।
उन्होंने जीत के बाद कहा, “मुझे लगता है कि इस जीत से बाकी के टूर्नामेंटों के लिए मुझे विश्वास मिलेगा।”
पुरुष एकल में ही प्रणॉय को मलेशिया के लियू डारेन के हाथों हार मिली। प्रणॉय को 40 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में डारेन के हाथों 17-21, 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इधर, सात्विक-अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी ने गुरुवार को अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में जर्मनी के मार्क लेम्सफुस और इसाबेल हैट्रिच की जोड़ी को 22-20, 14-21, 21-16 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।
इससे पहले, दोनों जोड़ी का सामना 2018 बैडमिंटन विश्व चैम्पियंस में हुआ था, जहां भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज की थी।
क्वार्टर फाइनल में सात्विक-अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी का सामना मलेशिया के चेन पेंग सून औरगेाह लियू यिंग की जोड़ी से होगा।