लीडस, | पहले हाफ में किए गए शानदार चार गोलों की मदद से लीडस युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट ब्रोम को 5-0 से करारी शिकस्त दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट ब्रोम की टीम को अपने पिछले मुकाबले में रविवार को मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम पूरी तरह से विफल रही।
लीडस ने पहले ही हाफ में चार दाग दिया। हालांकि पहला गोल उसे आत्मघाती गोल के रूप में मिला जब वेस्ट ब्रोम के मिडफील्डर रोमैन सावयर्स नौवें मिनट में बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे।
इसके बाद एजगान एलियोस्की ने 31वें, जैक हैरिसन ने 36वें और रोड्रिगो ने 40वें मिनट में गोल किया। लीडस के लिए पांचवां गोल दूसरे हाफ में डियास बेलोई ने दूसरे हाफ में 72वें मिनट में किया।
16 साल के बाद पिछले साल जुलाई में टॉप लीग में शामिल होने वाली लीडस 16 मैचों से अब 23 अंक हो गए हैं और वह 11वें नंबर पर पहुंच गई है।