नई दिल्ली, | अंतर्राष्ट्रीय भारत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को मिशेल ईरानी को अपना अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। ईरानी आईडब्ल्यूएफ की मेडिकल समिति के अध्यक्ष हैं और वह पूर्व में आईडब्ल्यूएफ की डोपिंग रोधी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास डोपिंग के खिलाफ लड़ाई लड़ने का अनुभव है।
ईरानी ने कहा, “मैं आईडब्ल्यूएफ के कार्यकारी बोर्ड का अंतिरम अध्यक्ष पद के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अध्यक्ष पद के लिए खड़ा नहीं होना चाहता इसलिए मैं पूरी तरह से बदलावों पर ध्यान दूंगा।”
उन्होंने कहा कि, “मैं इस बात से खुश हूं कि आईडब्ल्यूएफ कार्यकारी बोर्ड ने हमारे अंतर्राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंजी के साथ करार को अगली ओलम्पिक साइकल, 2024 के लिए बढ़ा दिया है। इससे हमें एक सफल करार में योगदान देने में मदद मिलेगी जिसके माध्यम से आईटीए आईडब्ल्यूएफ की डोपिंग रोधी गतिविधियों को बेहतर कर रही है वो भी इस तरह से कि हम खेल की सर्वोच्च संस्था से स्वतंत्र रह सकें।”