काबुल, | अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रहमतुल्लाह कुरैशी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इस पद पर रहमतुल्लाह ने नजीम जार अब्दुलरहमानजई का स्थान लिया है। नजीम को लुतफुल्लाह स्टैनिकजई को बखास्त करने के बाद सीईओ बनाया गया था। लुतफुल्लाह पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के आरोप थे।
सोमवार को रहमतुल्लाह ने आधिकारिक तौर पर अपना पद सम्भाल लिया। नजीम ने औपचारिक तौर पर नजीम को बोर्ड के अधिकारियों से मिलवाया।
कुरैशी के पास 22 साल का प्रशासनिक अनुभव है। वह इससे पहले वर्ल्ड बैंक एवं संयुक्त राष्ट्र सहित कई मल्टीनेशनल संगठनों और कम्पनियों में काम कर चुके हैं।