मुंबई, | भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार छठे सत्र तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 304 अंकों की बढ़त के साथ 40,183 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 96 अंक चढ़कर 11,835 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 303.72 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 40,182.67 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95.75 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 11,834.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 325.37 अंकों की तेजी के साथ 40,204.32 पर खुला और 40,468.88 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,067.23 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 96.55 अंकों की तेजी के साथ 11,835.40 पर खुला और 11,905.70 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 11,791.15 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 43.58 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 14,827.36 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 38.94 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 15,010.38 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी रही, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टीसीएस (3.19 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.18 फीसदी), एचसीएल टेक (2.63 फीसदी), इन्फोसिस (2.57 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.57 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में ओएनजीसी (2.84 फीसदी), आईटीसी (1.36 फीसदी), रिलायंस (0.81 फीसदी), एलएंडटी (0.75 फीसदी) और पावरग्रिड (0.75 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 10 सेक्टरों में तेजी रही जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.99 फीसदी), टेक (2.73 फीसदी), हेल्थकेयर (1.50 फीसदी), टेलीकॉम (1.09 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.86 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में उर्जा (0.81 फीसदी), तेल व गैस (0.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.51 फीसदी), युटिलिटीज (0.49 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (0.48 फीसदी) व धातु (0.48 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,131 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1336 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,611 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में तेजी का माहौल बना रहा।