मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 50 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबार में सुस्ती बनी हुई थी। सेंसेक्स बुधवार सुबह 9.28 बजे बीते सत्र से 210.69 अंकों यानी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,893.48 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 50 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 15,263.45 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 107.23 अंकों की कमजोरी के साथ 51,996.94 पर खुला और 51,841.79 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 52,033.96 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.55 अंकों की बढ़त के साथ 15,279.90 पर खुला और 15,242.80 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 15,289.90 रहा। जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर था और मुनाफावसूली का दबाव भी बना हुआ है।