शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 380 अंक उछला

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 380 अंक उछला

मुंबई, | मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को फिर गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 380 अंकों की तेजती के साथ तक उछला। इसी प्रकार, निफ्टी बीते सत्र से करीब 124 अंकों की तेजी के साथ 13,873 पर बंद हुआ, जोकि इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी 13,885 के ऊपर तक उछला। दोनों सूचकांकों ने नई ऊंचाई को छुआ।

सेंसेक्स बीते स9 से 380.21 अंकों यानी 0.81 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 47,353.75 पर बंद हुआ और निफ्टी 123.95 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 13,873.20 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ 47,153.59 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ 13,815.15 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,885.30 तक चढ़ा तो निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,811.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 146.53 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 17,823.23 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 263.06 अंकों यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 17,938.59 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 में तेजी, जबकि दो शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाइटन (3.15 फीसदी), एसबीआईएन (3.15 फीसदी), एलएंडटी (2.16 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.96 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.67 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सिर्फ दो शेयर हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.46 फीसदी)और सनफार्मा (0.39 फीसदी) थोड़ा फिसलकर बंद हुए।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही और सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.65 फीसदी), धातु (2.25 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.19 फीसदी), औद्यागिक (1.76 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.54 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,423 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,826 में तेजी रही जबकि 1,393 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 204 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। खासतौर से अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज और ब्रेक्जिट डील से निवेशकों में तेजी का रुझान बना रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2.3 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर हस्ताक्षर करने से बाजार उत्साहित रहा। इससे पहले ट्रंप ने इस पैकेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। यह पैकेज कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निटपने के लिए दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website