मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर बाद के कारोबार के दौरान कोहराम मच गया। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 45,000 के नीचे गिर गया और निफ्टी भी 600 अंकों से ज्यादा टूटा। यूरोप के शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी बिकवाली का भारी दबाव देखा जा रहा है। दोपहर 15.06 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1305.71 अंकों यानी 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ 45,654.98 पर करोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 399.45 अंकों यानी 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 13,361.10 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 28.51 अंकों की कमजोरी के साथ 46,932.18 पर खुला और 44,923.08 तक लुढ़का
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 18.65 अंकों की नरमी के साथ 13,741.90 पर खुला और 13,131.45 तक फिसला।
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बैश्विक बाजारों में आई गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए म्यूटेंट स्ट्रेन के चलते उड़ानों पर लगे प्रतिबंध से बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है।