मुंबई, | घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को नया इतिहास रचा। सेंसेक्स पहली बार 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया, लेकिन सत्र के आखिरी दौर में आई बिकवाली के चलते लुढ़ककर पिछले सत्र से 167 अंक नीचे शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान आई तेजी पर सत्र के आखिरी दौर में विराम लग गया और बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स रिकॉर्ड 50,184 से करीब 785 अंक लुढ़क गया। जानकार बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के पुणे स्थित प्लांट के भीतर एक इमारत में आग लगने की घटना के बाद अचानक कारोबारी रुझान मंद पड़ जाने से बाजार में गिरावट आई।
सेंसेक्स बीते सत्र से 167.36 अंकों यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ ,590.35 पर ठहरा।
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 304.45 अंकों की बढ़त के साथ 50,096.57 पर खुला। कारोबार के दौरान 50,184.01 तक उछला, जो एक ऐतिहासिक ऊंचाई है, लेकिन बिकवाली के दबाव में 49,398.86 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 86.25 अंकों की बढ़त के साथ 14,730.95 पर खुला और दिनभर के बकारोबार के दौरान 14,753.55 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 14,517.25 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 168 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 18,988.32 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 128.29 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 18,615.10 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ नौ शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, बाकी 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (2.72 फीसदी), बजाज ऑटो (2.71 फीसदी), रिलायंस (2.09 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.23 फीसदी) और एशियन पेंट (0.62 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज ओएनजीसी (4.00 फीसदी), भारती एयरटेल (2.56 फीसदी), एसबीआईएन (2.51 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.25 फीसदी) और एनटीपीसी (2.19 फीसदी) शामिल रहे।