भारत 2-3 साल में 5जी के उपयोग के लिए पूरी तरह हो जाएगा तैयार : मित्तल

भारत 2-3 साल में 5जी के उपयोग के लिए पूरी तरह हो जाएगा तैयार : मित्तल

नई दिल्ली, | भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मंगलवार को कहा कि अगले 2 से 3 सालों में भारत 5जी प्रौद्योगिकी का पूरा लाभ लेने के लिए तैयार हो जाएगा।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि इतने समय में 5जी देशभर में टेलीकॉम कनेक्टिविटी के लिए एक मानक बन जाएगा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 2 या 3 साल में भारत उन सभी निवेशों का लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाएगा जो दुनिया ने 5जी मानक और 5जी ईकोसिस्टम पर किए होंगे।”

साथ ही कहा कि अगले कुछ सालों में इनके उपकरणों की कीमतों में भी कमी आएगी और उपकरणों की उपलब्धता भी सहज होगी। उन्होंने आगे कहा, “कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमने आज हासिल कर लिया है लेकिन शायद उन्हें हम कई साल तक नहीं प्राप्त कर पाते। लेकिन महामारी के कारण बड़े पैमाने पर हुआ असर हमारे देश के डिजिटलाइजेशन के लिए एक वरदान है।”

भारती एयरटेल के उद्यमों और ब्रॉडबैंड सहित कई नए क्षेत्रों में प्रवेश को लेकर मित्तल ने कहा कि कंपनी भारतनेट प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website