नई दिल्ली। वीवो इंडिया ने अपनी V सीरीज़ का भारत में विस्तार करते हुए अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 SE को लॉन्च कर दिया है। यह हाल ही में लाए गए Vivo V20 का सस्ता वर्जन है। इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज में उपलब्ध किया जाएगा।
कीमत की बात की जाए तो Vivo V20 SE की भारत में कीमत 20,990 रुपये है। ग्राहक दो कलर ऑप्शन्स (एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर) में इसे खरीद सकेंगे। इसकी बिक्री मंगलवार, तीन नवंबर से ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए होगी। आपको बता दें कि Vivo V20 SE को सबसे पहले इंडोनेशिया में इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।