मुंबई, | बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक लुढ़क कर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 599.64 अंकों यानी सदी टूटकर 11,729.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 142.25 अंकों की तेजी के साथ 40,664.35 पर खुला, लेकिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में दिनभर के कारोबार के दौरान 39,774.60 तक लुढ़का।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 33.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,922.60 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,929.40 जबकि निचला स्तर 11,684.85 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 139.69 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 14,814.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 114.67 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 14,975.76 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महज चार शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 26 शेयरों में गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4.26 फीसदी), एमएंडएम (1.17 फीसदी), मारुति (0.33 फीसदी) और एलएंडटी (0.12 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंड्सइंड बैंक (3.45 फीसदी), एचडीएफसी (3.44 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.34 फीसदी), टेक मिंहंद्रा (3.00 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.41 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सिर्फ टेलीकॉम (2.90 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी) के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.28 फीसदी), वित्त (2.25 फीसदी), धातु (2.15 फीसदी), रियल्टी (1.98 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.33 फीसदी) शामिल रहे।