मुंबई, | घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को तेजी के साथ हुई, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों से जल्द ही गिरावट आ गई। आरंभिक करोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 77.71 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 39,496.86 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 12.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,649.85 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 58.62 अंकों की तेजी के साथ 39,633.19 पर खुला और 39,633.41 को छूने के बाद जल्द ही फिसलकर 39,450.82 पर आ गया।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 16.85 अंकों की तेजी के साथ 11,679.25 पर खुला और 11,679.50 को छूने के बाद फिसलकर 11,629.35 पर आ गया।
बीते सत्र में अमेरिकी बाजार में आई गिरावट के बाद एशियाई बाजार में कमजोरी आई है।