नई दिल्ली, | एमजी मोटर इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक्स-शोरूम 28.98 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी-ग्लोस्टर लॉन्च की है। अपने एलिगेंट डिजाइन और सम्मोहक फीचर्स के साथ ग्लोस्टर प्रीमियम और लग्जरी क्षेत्र में अपील करता है जो 25 लाख रुपए से 50 लाख रुपए के बीच का है।
यह भारत में 4 फीचर-इंटेंसिव वैरिएंट में उपलब्ध होगा, यानी सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी।
इसमें शानदार कॉम्बिनेशन उपलब्ध होंगे- लग्जरी यसबकेट सीट्स (6-सीटर और 7-सीटर), टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हीलड्राइव और ट्विन टबो र्चार्जड डीजल इंजन के साथ दो इंजन विकल्प शामिल हैं।