अहमदाबाद टेस्ट: पंत शतक के करीब, भारत को 47 रनों की लीड

अहमदाबाद टेस्ट: पंत शतक के करीब, भारत को 47 रनों की लीड

अहमदाबाद। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 250+ रन बनाकर इंग्लैंड पर बढ़त बना ली है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। फिलहाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। पंत ने करियर की 7वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई।

पंत और सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय की पार्टनरशिप हुई। यह इस मैच की पहली शतकीय साझेदारी है। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैक लीच ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।

रोहित के टेस्ट चैम्पियनशिप में हजार रन पूरे
रोहित शर्मा 49 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर LBW हुए। उन्होंने टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे भारतीय हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 1675 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।

दूसरे दिन भारतीय टीम ने 17 रन बनाने में 2 विकेट गंवाए

भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।

80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए। स्टोक्स ने उनका कैच लिया। रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की।

पहली पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले दिन ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया।

कोहली 8वीं बार जीरो पर आउट, धोनी की बराबरी की
विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। अगली बार शून्य पर आउट होते ही विराट सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वे वर्ल्ड लेवल पर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (13 बार) टॉप पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (10 बार) हैं।

करियर में 2 बार एक सीरीज में खाता नहीं खोल सके कोहली
कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले वे 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website