NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 गिरफ्तारियां

NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 गिरफ्तारियां

CBI ने गुजरात और बिहार से एक-एक मामले में और राजस्थान से तीन मामलों में अपनी FIR दर्ज की है। वहीं, महाराष्ट्र के लातूर से भी एक और मामला दर्ज किए जाने की संभावना है।

NEET परीक्षा के पेपर लीक की जांच में अब तक देश के 4 राज्‍यों से 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें बिहार से 13, झारखंड से 5, गुजरात से 5 और महाराष्‍ट्र से 2 शामिल हैं।

महाराष्‍ट्र में 23 जून को नांदेड़ ATS ने लातूर के 2 टीचर संजय तुकाराम जाधव और जलील खान उमर खान पठान, नांदेड़ के इरन्ना मशनाजी कोंगलवाव और दिल्ली के गंगाधर के खिलाफ पब्लिक एग्‍जाम एक्‍ट 2024 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जाधव और पठान को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं।

CBI की टीम आज बिहार और गुजरात पहुंची
मामले की जांच केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी है। CBI की टीमें आज 24 जून को बिहार और गुजरात पहुंची है। बिहार EOU ने अपनी जांच रिपोर्ट CBI को सौंप दी है। पटना में पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए EOD की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

मामले की जांच केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी है। CBI की टीमें आज 24 जून को बिहार और गुजरात पहुंची है। बिहार EOU ने अपनी जांच रिपोर्ट CBI को सौंप दी है। पटना में पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए EOD की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website