हिमाचल में 115 सड़कों पर आवाजाही ठप, बिजली गुल……दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में 115 सड़कों पर आवाजाही ठप, बिजली गुल……दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश दर्ज हुई है। इससे कई जगह भूस्खलन व मलबा आ जाने से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 115 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में बाधित हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 212 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। गाद आने से 17 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हुई हैं। शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में झमाझम बारिश हुई। सुंदरनगर में 110.9, पालमपुर 109.4, बग्गी 84.6, शिमला 84.0, गोहर 80.0, सोलन 79.8, मशोबरा 78.5, जोगिंद्रनगर 75.0 और बैजनाथ में 70.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं मंडी जिले के सुंदरनगर में देर रात से हो रही बारिश के कारण कुछ सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहा कि सलापड़-सेराकोठी मार्ग, पंडार-तातापानी मार्ग, मलोह-कटेरु मार्ग, खुराहाल-कंदार मार्ग, कटेरू-सलापड़-पोड़ाकोठी मार्ग, करंगल-किंदर मार्ग, सलापड़-तातापानी मार्ग पूरी तरह से बंद है। वहीं, सरकाघाट-मसेरन सड़क मसेरन गलू के पास भूस्खलन के कारण बाधित है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 6 से 10 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website