मन की बात: ओलिंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी,  खिलाड़ी भी अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे

मन की बात: ओलिंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी, खिलाड़ी भी अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 4 महीने बाद रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, रथयात्रा-अमरनाथ यात्रा, कुवैत रेडियो के हिंदी शो, लोकल प्रोडक्ट्स, पर्यावरण दिवस और योग दिवस पर बात की।

PM ने 26 जुलाई से होने वाले पेरिस ओलिंपिक में जाने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस बार ओलिंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। खिलाड़ी भी अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे।

इससे पहले मन की बात 110वां एपिसोड फरवरी में टेलिकास्ट हुआ था। तब PM मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा के चलते लोकसभा चुनाव के दौरान 3 महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website