ब्रिटिश चुनाव- सुनक को नहीं मिल रहा भारतीयों का साथ:सर्वे में 65% भारतीय वोटर खिलाफ

ब्रिटिश चुनाव- सुनक को नहीं मिल रहा भारतीयों का साथ:सर्वे में 65% भारतीय वोटर खिलाफ

लंदन: ब्रिटेन में 4 जुलाई को वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर हार का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यूगॉव के सर्वे के मुताबिक सुनक की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी काे भारतीय वोटरों से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। यहां के 65% भारतीय वोटर सुनक की पार्टी के खिलाफ हैं। ब्रिटेन में लगभग 25 लाख भारतीय वोट देंगे।

सर्वे में शामिल भारतीय वोटरों का कहना है कि प्रधानमंत्री सुनक के लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान भारतीयों के पक्ष में कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया गया है। वीजा के नियमों में पहले से ज्यादा कड़ाई कर दी गई है। साथ ही महंगाई और रोजगार के मुद्दों पर भी सुनक ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

पार्टी के रणनीतिकारों का मानना था कि सुनक के भारतवंशी होने के कारण यहां रहने वाले भारतीयों का झुकाव कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ होगा। सुनक ने भी आउटरीच के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website