सलमान को खतरा, इसलिए फिल्म सिटी में बनाया गया सेट

सलमान को खतरा, इसलिए फिल्म सिटी में बनाया गया सेट

520 एकड़ में फैली मुंबई की फेमस फिल्म सिटी। यहां एक साथ 1000 फिल्मों के सेट लगाए जा सकते हैं। यहां आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर, जेल, अदालत, गांव और पिकनिक स्पॉट हैं। यहां पैसा जमाकर और एक-दो औपचारिकताओं के बाद शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

लगभग सारी बड़ी फिल्मों और शोज की शूटिंग फिल्म सिटी में ही होती है। फिल्म सिटी को बने 50 साल से ज्यादा हो गए हैं, शूटिंग के लिए काफी सारे विकल्प भी हो गए हैं, फिर भी मेकर्स के लिए फिल्म सिटी पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शूट करना अन्य जगहों की तुलना में काफी सुविधाजनक है।

सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह जगह बेस्ट है। शायद यही वो वजह है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अधिकतर शूटिंग फिल्म सिटी में ही कर रहे हैं। इसके लिए यहां 3 एकड़ में सेट भी बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके घर पर गोली भी चल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website