सूर्यकुमार के कैच को लेकर आये एक वीडियो से उठ रहे सवाल

सूर्यकुमार के कैच को लेकर आये एक वीडियो से उठ रहे सवाल

बारबाडोस : भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्वकप जीत में सूर्यकुमार यादव के बाउंड्री लाइन पर लिए कैच की अहम भूमिका रही है। इस कैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी डेविड मिलर पेवेलियन लौट गये और भारतीय टीम की जीत तय हो गयी। इस कैच को इसी कारण टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच भी करार दिया गया और इसके लिए सूर्या को पुरस्कार भी मिला पर अब इसी कैच को लेकर एक दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसक ने सवाल भी उठाये हैं। इस प्रशंसक के एक वीडियो से ये पूरा मामला बढ़ा है। इस प्रशंसक के ताजा वीडियो ने इस बात पर बहस छेड़ दी कि क्या थर्ड अंपायर ने मिलर को आउट दिये जाने का गलत फैसला दिया था और सूर्यकुमार का पांव बाउंड्री लाइन पर लगा था। हार्दिक पांड्या की इस गेंद पर मिलर ने हवा में शॉट खेला और ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के ऊपर से निकल जाएगी पर सूर्यकुमार ने बीच में ही उससे लपक लिया। सूर्या ने गेंद को हवा में पकड़ा और गेंद को मैदान में हवा की और फेंकते हुए ब्राउंड्री लाइन पार कर वापस मैदान में आकर कैच पकड़ लिया।
थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे जल्दी से देखा और इसे सही कैच माना। इस कैच की तुलना जल्द ही कपिल देव के 1983 के यादगार पल से की जाने लगी हालांकि सोशल मीडिया पर बहुत कम लोगों ने माना कि सूर्यकुमार ने लॉन्ग-ऑफ पर कैच पकड़ने से पहले गेंद को हवा में उछालने से पहले बाउंड्री को छुआ था। एक दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसक ने लिखा, यह निश्चित रूप से एक से अधिक बार देखने लायक है, बस इतना ही कह रहा हूं। बाउंड्री रोप ऐसा लग रहा है जैसे यह स्पष्ट रूप से हिल रही है। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि कैच से ठीक पहले बाउंड्री रोप की कुशनिंग को पीछे धकेल दिया गया था। आईसीसी की खेल स्थितियों के अनुसार यह कुशन है न कि सफेद रेखा, जैसा कि ट्वीट में देखा गया है, जो बाउंड्री है। हालांकि धारा 19.3 में कहा गया है, यदि किसी कारण से सीमा को चिह्नित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website