बिंद्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

बिंद्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

नई दिल्ली : दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से कहा है कि वे बेवजह दबाव न लेते हुए खुले दिमाग से खेलें। बिंद्रा ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। बिंद्रा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में बिताये समय का पूरा आनंद उठाना चाहिए।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं ओलंपिक में जाने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामना देना चाहता हूं। उन्होंने टिकट हासिल करने के दौरान इतनी सारी स्पर्धाओं में लगातार अच्छा खेलकर हमें गौरवान्वित किया है। अब इनके लिए विश्व स्तर पर छा जाने का अवसर है। उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक खेलों का सर्वोच्च मंच है इसलिए सभी चाहते हैं कि उसमें देश के खिलाड़ी पदक जीतें। बिंद्रा ने कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि वर्तमान में रहें, अतीत या भविष्य पर विचार न करते हुए मुकाबलों में उतरें। इस दौरान अपनी मेहनत और क्षमता पर भरोसा रखें क्योंकि असली आत्मविश्वास उसी मेहनत से आता है जो आप इतने समय से कर रहे हैं। वहीं शीर्ष शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने कहा कि टोक्यो में नीरज चोपड़ा को भाला फेंक में मिले स्वर्ण पदक से ट्रैक और फील्ड में भाग ले रहे बाकी खिलाड़ियों का भी पदक जीतने के लिए मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे एथलीट पेरिस में पदक जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website