ग्राहकों केा 9,999 रुपये में मिल रहा रेडमी का ये धाकड़ फोन

ग्राहकों केा 9,999 रुपये में मिल रहा रेडमी का ये धाकड़ फोन

नईदिल्ली : चाइनीज कंपनी शाओमी के रेडमी 13सी 5 जी फोन को ग्राहक 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं। ये डिस्काउंट बैंक ऑफर को जोड़ने के बाद का है। ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
ये कीमत फोन के 4जीबी,128जीबी के लिए है।फोन को एचडीएफसी कार्ड के साथ 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जो कि इसके 6जीबी और 8जीबी के लिए होगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर भी 750 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इस फोन में 90एचझेड रिफ्रेश रेट और 600 नीटस पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1600 गुणा 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 8 जी तक वर्चुअल रैम और 256जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मौजूद है, जो एमआईयूआई 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के तौर पर तीसरा कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन रेडमी के इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। पावर के लिए रेडमी 13सी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और ये 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि बॉक्स में मौजूद एडैप्टर सिर्फ 10वॉट को सपोर्ट करता है। रेडमी 13सी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी थिकनेस 8.09एमएम, विड्थ 78एमएम और लेंथ 168एमएम है, और इसका वजन 192 ग्राम है।अगर बजट रेंज का कोई अच्छा सा फोन घर लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक परफेक्ट प्लान साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website