IPL में कोरोना ने मचाया कोहराम, खिलाड़ियों का नहीं हो रहा टीकाकरण, यह नियम बना मजबूरी

IPL में कोरोना ने मचाया कोहराम, खिलाड़ियों का नहीं हो रहा टीकाकरण, यह नियम बना मजबूरी

नई दिल्ली। 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो रहा है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुरू होने जा रही सबसे बड़ी टी-20 लीग में पाबंदियां हैं। तीन क्रिकेटर्स संक्रमित भी हो चुके हैं। नए नियमों के साथ उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी और गत विजेता मुंबई को भिड़ना है। इस बीच बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को कोरोना का टीका लगवाना चाहता था, लेकिन नियमों के चलते ऐसा हो न सका।

दरअसल ICMR के दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना टीकाकरण की आयु सीमा 45 वर्ष (और इससे अधिक) है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि जब तक वैक्सीन के लिए आयु सीमा नहीं घटती तब तक हम कुछ नहीं कर सकते। जैसे ही हमें अनुमति मिलेगी, क्रिकेटर्स समेत कई लोगों को टीका लगाया जाएगा।

30 मई को होने वाले फाइनल के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 मुकाबले होने हैं, लेकिन इस वक्त महाराष्ट्र में ही कोरोना अपने रौद्र रूप में है। न तो संक्रमितों की संख्या काबू में है और न ही मृतक कम हो रहे। बावजूद इसके मुंबई में आईपीएल मैचों के आयोजन को हरी झंडी मिल गई है।

महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया है किया है मुंबई में आईपीएल मैचों का आयोजन बिना किसी रुकावट के होगा। हालांकि इस दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ को बायो बबल में आइसोलेट रहना होगा।’

 मुंबई में 10 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच आईपीएल के मैचों का आयोजन होना है। आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी।

English Website