12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक शुरू

12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक शुरू

नई दिल्ली, | बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के विषय पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री के साथ हो रही इस उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलमंत्री पीयूष गोयल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और सीबीएसई के चेयरमैन शामिल हैं। गौरतलब है कि कई छात्र एवं अभिभावक दसवीं की तर्ज पर ही 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। जबकि कई शिक्षक संगठनों एवं अभिभावक संगठनों ने समेत अनेक राज्य सरकारों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की मांग की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विकल्पों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही तय किया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा होने पर यह परीक्षा कैसे करवाई जाए। किन विषयों की परीक्षा करवाई जाए। परीक्षा का क्या पैटर्न हो और परीक्षाएं कब आयोजित की जाएं।

इस बैठक में सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ हुई व्यापक चर्चा और उससे निकले बिंदुओं एवं अन्य सभी संभावित विकल्पों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी जा रही।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी शामिल होना था लेकिन अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। मंगलवार को ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निशंक अप्रैल महीने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार 1 जून को उनकी तबीयत खराब हो गई।

इससे पहले केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों का पक्ष जानने के लिए उनके साथ एक विशेष बैठक की थी। 23 मई को हुई इस चर्चा की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website