सत्ता में बैठे लोगों को युवा आबादी के वर्तमान, भविष्य की चिंता नहीं : तेजस्वी

सत्ता में बैठे लोगों को युवा आबादी के वर्तमान, भविष्य की चिंता नहीं : तेजस्वी

पटना,| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन दर 50 प्रतिशत है जबकि करीब 50 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के हर दूसरे घर से पलायन है। नौकरी-रोजगार की तलाश में युवाओं की दो पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं, लेकिन येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बैठे लोगों को 60 फीसदी युवा आबादी के वर्तमान और भविष्य की कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने युवाओं से साथ आने की अपील करते हुए कहा, “सोचो, समझो, पहचानो, जागो और संग लड़ो, युवा भाई लोग।”

तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “बिहार के 59 प्रतिशत युवा, 95 प्रतिशत युवतियां और लगभग 50 प्रतिशत स्नातक पास युवा बेरोजगार हैं। बिहार में पलायन दर 50 प्रतिशत है। बिहार में 16 वर्षो से राजग की सरकार है। केंद्र और राज्य में लंबे समय से डबल इंजन सरकार है, लेकिन बेरोजगारों के लिए सिवाय जुबानी खर्च के वास्तविकता में धरातल पर कुछ नहीं हुआ।”

English Website